
Free Fire विश्व का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को Garena के डेवेल्पर्स ने 4 वर्ष पहले गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया था। मौजूदा समय मे फ्री फायर को 1+ बिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया है। यह गेम इतना प्रसिद्ध हो गया है कि Garena फ्री फायर को अपडेट करके फ्री फायर मैक्स लॉन्च कर रहा है।
Free Fire खिलाडियों को अलग-अलग अपडेट के माध्यम से अनोखे और शानदार फीचर्स प्रदान करता है। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, इमोट्स, गन स्किन्स, बंडल और ऑउटफिट आदि। ये सभी खास इनाम को प्राप्त करने के लिए डायमंड्स करेंसी की जरूरत पड़ती है।
गेम की सिर्फ दो ही करेंसी है गोल्ड कॉइन्स और डायमंड्स आदि। स्टोर सेक्शन से कुछ भी इनाम खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत होती है।
ऑनलाइन बेहद सारे विकल्प है जिनका उपयोग करके प्लेयर्स डायमंड्स खरीद खरीद सकते हैं। जैसे Codashop, SEAGM, इन-गेम टॉप-अप सेंटर आदि। लेकिन Games Kharido सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में Games Kharido से डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं बताने वाले हैं।
Free Fire में Games Kharido से डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं?
Games Kharido दुनिया की सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है। जिसका उपयोग डायमंड्स खरीदने के लिए किया जाता है। मौजूद समय में इस वेबसाइट का उपयोग मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। डायमंड्स खरीदने के लिए प्लेयर्स को Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे मौजूद स्टेप्स को फॉलो करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं।
स्टेप 1:- खिलाड़ियों को Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2:- स्क्रीन पर गेम्स खरीदो की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
स्टेप 3:- उसके बाद फ्री फायर पर क्लिक करें। लॉगिन करने के लिए फेसबुक और प्लेयर आईडी का ऑप्शन खुल जाएगा।
स्टेप 4:- किसी भी एक ऑप्शम का चयन करके लॉगिन करें।
लॉगिन होने के बाद प्लेयर्स के फ्री फायर अकॉउंट में डायमंड्स ट्रांसफर हो जाएंगे।
Free Fire में गेम के अंदर DJ Alok सबसे ताकतवर कैरेक्टर है। उनके अलावा एलिट पास खिलाड़ियों काफी महंगा मिलता है। 90% डिस्काउंट में प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
One thought on “Free Fire में Games Kharido से डायमंड्स कैसे खरीदें?”